Bihar Election 2020 की तारीखों का ऐलान, Farm Bill 2020 के खिलाफ सड़कों पर किसान | वनइंडिया हिंदी

2020-09-25 270

Countries look at big news throughout the day. Today's big and first news is Bihar elections. The dates for the assembly elections in Bihar have been announced. These dates were announced in a press conference by the Election Commission on Friday. This time, there will be three phases of voting in Bihar. Voting for the first phase will be held on October 28, while the third phase will be voted on November 3 and November 7 for the second phase. At the same time, another big news is about the agricultural bill. On Friday, farmers protested across the country. 31 organizations participated in the proposed Chakka Jam of various farmers' organizations including the Bharatiya Kisan Union. And big news of the day.

देश दिनभर में बड़ी खबरों पर नजर डालते है. आज की बड़ी औऱ पहली खबर है बिहार चुनाव. बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन तारीखों का ऐलान किया गया. इस बार बिहार में तीन चरणों में मतदान होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. वहीं एक और बड़ी खबर कृषि बिल को लेकर है. शुक्रवार को देशभर में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों के देशभर में प्रस्‍तावित चक्का जाम में 31 संगठन शामिल हुए. और दिनभर की बड़ी खबरें देखिए

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Videos similaires